कट्टा लेकर घूमने का शौक युवकों को पड़ा भारी हुए गिरफ्तार

नरवारा यज्ञ मेला में घूम रहे थे देसी सिक्सर व जिंदा कारतूस के साथ अपराधी

  संवाददाता कन्हैया कुमार की रिपोर्ट 

तरियानी (शिवहर)- थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर नरवारा स्थित महादेव मठ के पास आयोजित यज्ञ मेला में घूम रहे, देसी सिक्सर व जिंदा कारतूस के साथ दो अपराधीयों को गिरफ्तार किया है।वहीं तरियानी छपरा पुलिस ने ताजपुर मस्जिद के पास से तलाशी के क्रम में दो सहोदर भाईयों को देसी कट्टा लोडेड व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने प्रेस वार्ता के दौरान बताया है कि 14 मई को नरवारा स्थित महादेव मठ के पास आयोजित यज्ञ मेला में घूम रहे, मुकेश कुमार उम्र करीब 21 वर्ष, पिता राम प्रवेश राय तथा दिलीप कुमार उम्र करीब 22 वर्ष पिता श्रमवीर राय दोनों साकीन बरियारपुर थाना तरियानी को पकड़ा गया। तलाशी के क्रम में मुकेश कुमार के कमर में  से देसी सिक्सर पाया गया, जिसको खोलने पर एक जिंदा गोली लोड किया हुआ पाया गया। तथा सैमसंग कंपनी का गैलेक्सी मोबाइल बरामद किया गया। वहीं दूसरे व्यक्ति दिलीप कुमार के तलाशी के क्रम में जेब से दो जिंदा गोली और मोबाइल बरामद किया गया है। दोनों को तरियानी थाना कांड संख्या- 93/24 दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।वहीं दूसरी तरफ तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार के द्वारा ताजपुर मस्जिद के पास से तलाशी के क्रम में, राजू कुमार के पास से देसी कट्टा लोडेड और उसके सहोदर भाई मनदीप कुमार से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।. दोनों पिता दिलीप पासवान साकिन ताजपुर को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में तरियानी छपरा कांड संख्या 43/24 दर्ज कर अग्रतर तक कार्रवाई की जा रही है। एसडीपीओ अनिल कुमार ने चारों गिरफ्तार अपराधी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। प्रेसवार्ता के दौरान तरियानी थाना अध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, तरियानी छपरा थाना अध्यक्ष रोहित कुमार, एसआई उपेंद्र कुमार मौजूद रहे।.

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट