
एनएच 19 पर लूट कांड का सफल उद्भेदन हथियार के साथ छः अपराधी गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 16, 2024
- 228 views
जिला संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर - पूर्व में एनएच 19 पर लूट कांड करने वाले एवं कुदरा थाना अंतर्गत लूट की घटना को अंजाम देने वाले 6 अपराधियों को कैमूर पुलिस ने हथियार के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया कि 26 अप्रैल 2024 को कृष्ण देव पांडे के पुत्र शंभू नाथ पांडे एवं सोहनलाल मौर्य के पुत्र चिंटू मौर्य के द्वारा मोहनिया थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी कि जब यह लोग अपना ट्रक लेकर वाराणसी की ओर जा रहे थे तभी रास्ते में मोहनिया अंतर्गत कौड़ीराम गांव के पास तीन अज्ञात अपराधियों द्वारा उनके पैसे एवं फोन को मारपीट कर छीन लिया गया है।
जिस पर कैमूर पुलिस द्वारा इस कांड के उद्भेन के लिए छापेमारी की जा रही थी इसी दौरान 15 मई 2024 की रात्रि में कुदरा थाना अध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि घटाव ओवरब्रिज के पास पांच छः व्यक्ति हथियार से लैस होकर लूटपाट करने के उद्देश्य से जमा हुए हैं सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए विशेष टीम का गठन किया गया गठित टीम के द्वारा संयुक्त रूप से छापामारी करते हुए छः व्यक्तियों को पकड़ लिया गया। जिनमें से दो व्यक्ति कुदरा थाना से पूर्व में लूट कांड में जेल जा चुके हैं सभी की तलाशी लेने पर उनके पास से दो देसी कट्टा, पांच कारतूस, एक चोरी की मोटरसाइकिल एवं पांच मोबाइल बरामद किया गया इनमें से एक अपराधी उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा से पूछताछ किया गया तो उनके द्वारा अपराध स्वीकार किया गया एवं उसने बताया कि अप्रैल के अंत में मोहनिया थाना अंतर्गत कौड़ीराम गांव के पास अपने दोस्त अजय कुमार तथा मुकेश कुमार उर्फ बॉस के साथ मिलकर दो ट्रक चालकों को मारपीट कर तथा हथियार का डर दिखाकर लगभग ₹28000 एवं दो मोबाइल को छीन लिया गया था।
उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा आर्म्स एवं लूट कांड में मंडल कारा भभुआ से 22 फरवरी 24 को जेल से छूटा था वह एनएच पर सड़क लूट कांड में वर्ष 2023 में गिरफ्तार होकर जेल गया था। गिरफ्तार अपराधी मोहनिया थाना अंतर्गत बड़का पकड़िहार गांव निवासी शिव दुलार यादव का पुत्र उपेंद्र यादव उर्फ कटप्पा एवं मुंगेर जिला अंतर्गत दिलावरपुर वार्ड नंबर 25 थाना कोतवाली निवासी मोहम्मद आफताब खान का पुत्र साकिब खान है जबकि अन्य चार अपराधी कुदरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बहेरा गांव निवासी लल्लन राम का पुत्र पिंटू राम, बब्बन राम का पुत्र सोनू राम, ददन राम का पुत्र मुकेश कुमार उर्फ बॉस एवं बबन प्रजापति का पुत्र अजय कुमार है। गिरफ्तार अपराधियो से पूछताछ कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
रिपोर्टर