अवैध हथियार के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 

चैनपुर (कैमूर)- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के रामगढ़ गांव से अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गया गिरफ्तार। संदर्भ में जानकारी देते हुए कैमूर आरक्षी अधीक्षक ललित मोहन शर्मा ने समाहरणालय कक्ष में प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए बताया, कि 16 मई गुरुवार को चैनपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामगढ़ में दो व्यक्ति अपने घर में हथियार रखकर एवं हथियार का प्रदर्शन कर लोगों में दहशत फैलाने का काम कर रहे हैं जिसमें लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने की मंशा है। घटना की सूचना पर थाना अध्यक्ष विजय कुमार के द्वारा सूचना की पुष्टि हेतु दल बल के साथ छापेमारी की गई, जिसके दौरान चिरकुट राजभर के घर से एक देसी कट्टा एवं तीन जिंदा कारतूस 0.315 बोर का बरामद किया गया,वही पारस राजभर के घर से एक एकनाली  देसी बंदूक एवं लकड़ी का एक बट,लोहा का बॉडी एवं खुला हुआ एक बैरल तथा 12 बोर का दो खोखा बरामद किया गया। चैनपुर पुलिस द्वारा अपने कब्जे में लेकर दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है। गिरफ्तार दोनो अपराधी चैनपुर थाना क्षेत्र के रामगढ़ निवासी शिवपूजन राजभर के पुत्र चिरकुट राजभर एवं बचाऊ राजभर के पुत्र पारस राजभर बताए जाते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट