
सांप्रदायिक एकता की मिशाल कब्रिस्तान के मार्ग के लिए दान दी जमीन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 16, 2024
- 212 views
डरवन गांव के मुस्लिम समाज में खुशी की लहर,मोहन उपाध्याय की चारों तरफ हो रही जमकर तारीफ
रामगढ़ संवाददाता
रामगढ़(कैमूर) बिहार।प्रखंड क्षेत्र के डरवन गांव में सांप्रदायिक एकता की मिशाल पेश की गई है। यहां पर एक ब्राह्मण परिवार ने मुस्लिम समाज के लोगों को कब्रिस्तान के मार्ग हेतु जमीन दान दी है।दान में दी गई जमीन पर रास्ता बनाने का कार्य किया जा रहा है।बता दें कि गांव के मुस्लिम समाज के लिए कब्रिस्तान तक जाने के लिए रास्ते की समस्या कई वर्षों पुरानी थी।समस्या का हल होने से मुस्लिम समाज के लोगों में जबरदस्त खुशी की लहर है क्योंकि बरसात के दिनों में इंतकाल होने पर लोगों को कमर तक पानी,कीचड़ एवं खेत के पगडंडी के रास्ते मैयत को कब्रिस्तान तक लाने में लोगों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता था।बताते चलें कि गांव के वर्तमान बीडीसी फिरोज अंसारी एवं अन्य के पहल से समाजसेवी मोहन उपाध्याय ने अपनी पैतृक जमीन दान दी है।जमीन के मालिक मोहन उपाध्याय ने बताया कि उनकी दी हुई जमीन के कारण कब्रिस्तान तक आने - जाने की रास्ते की समस्या का हल हुआ है साथ ही मुस्लिम समाज के लोगों को सम्मान मिला है।इससे खुशी की बात क्या हो सकती है।वहीं मोहन बाबा के मझले भाई पंचायत के सरपंच दीनदयाल उपाध्याय ने बताया कि उनके गांव में हिन्दू मुस्लिम में कोई भेदभाव नहीं है।आज के समय में धार्मिक भेदभाव के माहौल के बीच उनका गांव सांप्रदायिक एकता की मिशाल है।चुनावों में मुस्लिम समाज ने मुझे हर वक्त सम्मान दिया है जिसके कारण मैं दो बार चुनाव जीतने में सफल होता रहा। आपको बता दें कि इस कार्य में डरवन पंचायत के बीडीसी फिरोज अंसारी की अहम भूमिका रही वही उन्होंने बताया कि फिलहाल आपसी चंदे की मदद से कच्चे रास्ते का निर्माण करवाया जा रहा है। मुस्लिम समाज के लोगों ने कब्रिस्तान मार्ग निर्माण स्थल पर बुलाकर श्री उपाध्याय को फूल की मालाओं के साथ सम्मानित किया।इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने मोहन बाबा जिंदाबाद,आपका समाजसेवी कैसा हो मोहन बाबा जैसा हो आदि नारे लगाए एवं एकदूसरे को मिठाई खिलाकर हिंदू मुस्लिम एकता की मिशाल पेश की।इस अवसर पर हाजी मनौवर अंसारी,हाजी शाने कुदरत अंसारी,अली हसन अंसारी,मुख्तार अंसारी,वकील अंसारी, कलामू रजक,कादिर अंसारी,वाजिद अंसारी, मतलूब अंसारी,चंदन सिंह,बनारसी पाण्डेय , जय प्रकाश पाण्डेय सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
रिपोर्टर