
सरस्वती विद्या मंदिर बंदीपुर के सभागार में तीन सत्रों में बैठक हुई सम्पन्न
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 17, 2024
- 79 views
रामगढ़ कैमुर ।। आज दिन शुक्रवार को विद्या भारती दक्षिण बिहार द्वारा संचालित सरस्वती विद्या मंदिर बंदीपुर रामगढ़ कैमूर के सभागार में तीन सत्रों में बैठक सम्पन्न हुई। तीनों सत्रों में क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय ख्याली राम जी , प्रदेश सचिव माननीय प्रदीप कुमार कुशवाहा की उपस्थिति रही और उनका मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।
प्रथम बैठक में जिला टोली रामगढ़ के प्रतिनिधियों के साथ हुई। इस बैठक में प्रदेश सचिव माननीय प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बैठक की पृष्ठभूमि रखते हुए कहा कि विद्या भारती संस्कृति पर आधारित शिक्षा प्रदान कर छात्रों को आदर्श नागरिक बनाकर भारत माता की सेवा हेतु समर्पित हैं।राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भी हमारी ही विचार धारा का कायापलट है। क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय ख्याली राम जी ने कहा कि सिद्धांत और व्यवहार दोनों दृष्टियों से हमें अपने आपको उत्कृष्ट बनाना होगा। संगठन का दायरा बढ़ाना हमारा दायित्व और कर्तव्य होना चाहिए। विद्यालय सामाजिक चेतना का केन्द्र है।समाज के शिक्षा विदों, चिकित्सकों , वकीलों इत्यादि को अपने संगठन से जोड़ना विद्यालय के कल्याणार्थ अत्यावश्यक हैं।
द्वितीय बैठक संस्कार केंद्र केआचार्यों के साथ हुई।इस बैठक में प्रदेश सचिव माननीय प्रदीप कुमार कुशवाहा ने कहा कि संस्कार से युक्त बालकों का निर्माण करना ही हमारा पावन कर्तव्य है। अपने मार्गदर्शन में उन्होंने कहा लोकतंत्र के इस महापर्व में हमें उसी दल को मतदान करना है जो विकसित भारत और राष्ट्र हित की बात करता हो एवं देश के लिए समर्पित भाव से कार्य करता हो। भारत माता को विश्व पटल पर सम्मान दिलाने के लिए समर्पित हो। क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय ख्याली राम जी ने स्वदेशी वस्तुओं के प्रयोग करने के बल दिया। उन्होंने कहा कि हमें भोजन , भाषा , भ्रमण , पहनावा इत्यादि पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है।
तृतीय बैठक विद्यालय के समिति परिवार, मोहनिया संकुल के सभी विद्यालयों के आचार्यों के साथ हुई। परिचय कार्यक्रम के पश्चात् प्रदेश सचिव माननीय प्रदीप कुमार कुशवाहा ने बैठक की प्रस्तावना प्रस्तुत करते हुए कहा कि लोकतंत्र के महापर्व जारी हैं। बक्सर, लोकसभा क्षेत्र में 1 जून को मतदान होना है। शिक्षा के अलावे अन्य कार्यों से भी राष्ट्र का निर्माण होता है । आज इस मतदान में हमें उस दल को चुनना है जो राष्ट्र निर्माण के लिए पूर्णतः समर्पित है और विकसित भारत , सनातन धर्म की रक्षा, विश्व पटल पर भारतमाता का सम्मान इत्यादि उत्कृष्ट कार्य हेतु समर्पित है।
क्षेत्रीय संगठन मंत्री माननीय ख्याली राम जी ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 पर सविस्तार व्याख्यान दिया। यह शिक्षा नीति विद्या भारती के लक्ष्य से मिलती जुलती है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति जो भारतीय संस्कृति पर आधारित हैं, वर्तमान सरकार में ही अस्तित्व में रहेगी। हमें समाज में जाकर यथार्थ बातें बताकर कहना है कि मतदान उसी दल को करना है - जो दल देश के कल्याण की बात कहता हो और करता हो। सामाजिक समरसता और सद्भाव की भावना को अंगीकार करना हमारा पावन कर्तव्य होना चाहिए। उन्होंने अनेक शिष्टाचार की बातें बतायी जो वर्तमान समाज के लिए अत्यावश्यक है ।
अंत में धन्यवाद ज्ञापन के पश्चात् बैठक सम्पन्न हुई।
इस अवसर पर अन्य महानुभावों में सतेंद्र कुमार विद्यार्थी ( अध्यक्ष) , देवेंद्र नारायण सिंह ( सचिव), उमाशंकर पोद्दार ( विभाग प्रमुख, रोहतास), गंगा प्रसाद (प्रांतीय सेवा कार्य प्रमुख ) , राजीव रंजन ( प्रधानाचार्य) ,आचार्यगण और अनेक पूर्व छात्र उपस्थित थे।
रिपोर्टर