नशे के मामले में दो आरोपी गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- May 19, 2024
- 100 views
दुर्गावती(कैमूर)-- नशे के मामले में दो व्यक्तियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा। मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग पर डीलखिली बाजार के पास से पुलिस गस्ती में गुजर रही थी कि किसी ने सूचना फोन दिया कि बाजार में दो लोग पीकर नशे की हालत में हरकत कर रहे है। सूचना पर पहुंची पुलिस में तत्काल दोनों गिरफ्तार कर लिया और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर जांच कराए जाने के बाद नशे की पुष्टि होने पर जेल भेज दिया।दोनो गिरफ्तार शशि खरवार प्रद्युमन कुमार ग्राम डिलखिली के निवासी बताया जाते है।
रिपोर्टर