
18 बर्षिय बालक का बागमती नदी में डुबने से मौत
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 19, 2024
- 73 views
संवाददाता कन्हैया कुमार की रिपोर्ट
शिवहर -- पूरनहिया प्रखंड के बराही जगदीश बांध के पास बागमती नदी में डूबने से एक बालक की मौत पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा सदर अस्पताल।पूरनहिया थाना क्षेत्र के बसंत जगजीवन की घटना, पूरनहिया थाना अध्यक्ष ललन कुमार ने दी जानकारी।
बताया है कि बराही जगदीश निवासी जफीर मोहम्मद के 18 वर्षीय पुत्र फिद मोहम्मद की मौत बागमती नदी में डूबने से हो गई है। मृतक अपने ही गांव के 9 वर्षीय साहिल को बचाने के लिए गया था और वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया, 1 घंटे के बाद स्थानीय लोगों ने उसके शव को निकाला। इस घटना से उसके परिजनों में मायूसी छाई हुई है और रो-रोकर बुरा हाल है।
रिपोर्टर