राजनीतिक तापमान के साथ-साथ आसमान से बरस रही आग

शिवहर से ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट 

        

शिवहर- जिले में भीषण गर्मी ने लोगों को मुश्किलें बढ़ा दी है ।तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही है, जिसके कारण जनजीवन पर असर पड़ रहा है।

18वीं लोकसभा के छठे चरण में होने वाले चुनाव को देखते हुए जिले में राजनीतिक तापमान भी चरम पर है ही वही आसमान से आग बरस रही है, जिससे आम जनजीवन हकलान है।

बिहार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी कर शिशुओं ,बुजुर्गों एवं पुरानी बीमारियों से ग्रस्त लोगों समेत संवेदनशील लोगों की उच्च स्वास्थ्य देखभाल पर भी जोर दिया है। भीषण गर्मी का प्रकोप अभी जारी रहने का अनुमान है। अगले तीन दिनों तक लूं चलने का अनुमान है।

इस भीषण गर्मी में भी शहर सहित जिले के विभिन्न इलाकों में बिजली की आंख मिचौली जारी है। बिजली विभाग का कहना है कि कई पुराने तारों को मरम्मती किया जा रहा है, इसलिए बिजली बाधित हो रही है। मानव जनित जलवायु परिवर्तन ने इस भीषण गर्मी को और अधिक विकराल बना दिया है।


लोगों को धूप में न निकलने की सलाह दी गई है। क्योंकि अगले 5 दिनों के दौरान और भीषण गर्मी पड़ने वाले हैं। सावधान रहे, सुरक्षित रहे, घरों में रहें।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट