मालवाहक ट्रेन से कोयला चोरी करने के जुर्म में टेंपो सहित दो गिरफ्तार

संवाददाता जैनेंद्र तिवारी की रिपोर्ट 

कुदरा(कैमूर)- थाना के क्षेत्र के  कूदरा रेलवे स्टेशन के पास से मालवाहक ट्रेन से कोयला चुराने के आरोप में 2 आरोपी गिरफ्तार चोरी में प्रयुक्त टेंपो हुआ जप्त। घटना के संदर्भ में जानकारी देते हुए,थाना अध्यक्ष विकास कुमार ने बताया की थाना प्रशासन को गुप्त सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा कुदरा स्टेशन के पास खड़ी मालवाहक ट्रेन से कोयला की चोरी कि जा रही है। सूचना मिलने के बाद त्वरित करवाई करते हुए, पुलिस ने घटनानथल पर पहुंच कर पाया की चोरों द्वारा मालवाहक ट्रेन से कोयला चोरी कर टेंपो में ले जाया जा रहा है। तत्काल दोनो चोरों को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं चोरी में प्रयुक्त टेंपू जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR 24PA6092 है को भी जप्त किया गया। दोनों चोरों को आरपीएफ के हवाले कर दिया। गिरफ्तार राजू खरवार पिता राजबली खरवार उम्र 32 वर्ष एवं विनय कुमार पिता भिखारी राम उम्र 22 वर्ष दोनों थाना क्षेत्र के सकरी गांव के निवासी बताए जा रहे हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट