वाहन जांच के दौरान दो लाख 20 हजार बरामद

संवाददाता अरविंद कुमार सिंह की रिपोर्ट

नोखा (रोहतास)- लोकसभा चुनाव को शांति पूर्ण माहौल में संपन्न कराने को लेकर के पैसे की लेनदेन के अलावा विधि व्यवस्था को लेकर के मजिस्ट्रेट की उपस्थिति में वाहन जांच की जा रही है। वाहन जाच के दौरान  रुपए को पकड़ने के बाद प्रशासन पूछ रही है  कि किस उपयोग में ले जा रहे हैं ।कहीं लोकसभा चुनाव में इसका गलत इस्तेमाल करने के लिए तो नहीं ले जा रहे हैं। वाहन जांच अभियान के दौरान प्रशासन एक पिकअप वैन  की जांच की जिसमे चालक के पास से दो लाख 20 हजार रुपए बरामद किया गया ।यह पैसा कहां से लाया जा रहा था और कहां ले जाया जा रहा था इसकी जानकारी प्रशासन द्वारा ली गई। जिसके बाद प्रमाण मांगे जाने पर प्रमाण देने में असमर्थ रहा। जिस पर पुलिस ने रुपए जप्त कर लिए हैं और जांच में जुट गई है।  नोखा थाना क्षेत्र के नसीरीगंज मोड पर वाहन जांच के दौरान एक पिकअप वैन  से प्रशासन द्वारा दो लाख 20 हजार  रुपए की जप्त की। इसकी जानकारी देते हुए सीओ मधुसूदन चौरसिया ने बताया कि लोकसभा चुनाव को लेकर के वाहन जांच का काम चल रहा है। नासरीगंज मोड़ पर  पिकअप वैन  से तलाशी लेने पर उसके चालक जितेंद्र कुमार यादव सिकरिया गांव निवासी है। उसके पास से दो लाख 20 हजार रुपये जब्त किया गया। लोक सभा चुनाव में इतना पैसा को लेकर चलने का कारण पूछने पर चालक जितेंद्र यादव ने बताया कि मैं फल के व्यवसायी हूं। जिस पर इसका प्रमाण मांगा गया। इसका प्रमाण पत्र न देने के कारण पुलिस ने रुपए को जप्त कर लिया है और जांच में जुट गई। सीओ ने बताया कि यह रुपए सोमवार को बरामद किया गया और फल व्यवसाय से इसका  प्रमाण पत्र देने को लेकर के उसे समय दिया गया था उसी के द्वारा प्रमाण पत्र नही दिया गया तो राशि को जब्त कर लिया गया है । इस मौके पर थानाध्यक्ष दिनेश कुमार मालकार और पुलिस बल उपस्थित रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट