बसपा उम्मीदवार के पक्ष में वोट मांगे

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार


रोहतास- जिले के दिनारा विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में रोहतास जिला के पैक्स संघ के जिलाध्यक्ष एवं अकोढा पैक्स अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह एवं समुहुती पैक्स अध्यक्ष राजू पटेल के साथ बसपा के अन्य नेताओं के द्वारा


राजपुर,मौडिहरा, असियां,अहरांव, रामगढ़ टोला,करौन्दी, सरांव, सरांव बाजार,मुसवथ सहित अन्य गांवों में बक्सर लोकसभा क्षेत्र के बसपा उम्मीदवार अनिल कुमार के पक्ष में घुमकर मत मांगना का कार्यक्रम चलाया गया। एवं लोगों से उनके पक्ष में वोट मांगे गए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट