
शिवहर में मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री ,पूर्व उपमुख्यमंत्री ,ओवैसी सहित एक दर्जन से अधिक नेताओं का आगमन
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- May 23, 2024
- 110 views
सुबह की बारिश ने डाला खलल, सभा स्थल किचड़ -कीचड, आयोजन कर्ताओं को हो रही परेशानी
शिवहर ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर---- 18वीं लोकसभा चुनाव : शिवहर लोक सभा क्षेत्र के लिए छठे चरण का चुनाव का आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन होने के कारण प्रत्याशी से लेकर, मुख्यमंत्री, उपमुख्यमंत्री, पूर्व उपमुख्यमंत्री, ओवैसी सहित एक दर्जन से अधिक नेताओं का आगमन शिवहर में हो रहा है।
चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन होने के कारण राजनीतिक पारा ऊफान पर है। परंतु आज सुबह की बारिश ने राजनीतिक ऊफान को ठंडा कर दिया है। सभा स्थल कीचड़ कीचड़ हो जाने के कारण आयोजन कर्ता को हो रही परेशानी।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी , पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव , सन ऑफ मल्लाह के मुकेश सहनी , AIMIM के असदुद्दीन सलाहुद्दीन ओवैसी, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ,पूर्व केंद्रीय मंत्री शहनबाज हुसैन, राज्यसभा सांसद धर्मशीला गुप्ता ,लोजपा (आर) चिराग पासवान,उपेंद्र कुशवाहा का अपने-अपने प्रत्याशी के समर्थन में अलग-अलग सभा आयोजित करने की कार्यक्रम है।
रिपोर्टर