ऑपरेशन नन्हें फरिश्ते के तहत 02 बच्चो को आरपीएफ़ ने किया रेस्क्यू

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार


रोहतास-- निरीक्षक प्रभारी सासाराम संजीव कुमार के नेतृत्व में उप निरीक्षक डी एस राणावत के साथ स्टॉफ सासाराम स्टेशन पर गस्त चेकिंग के दौरान पीएफ नंबर 03 पर एक बच्चा उम्र करीब 10 वर्ष को लावारिस हालत में घूमता हुआ पाकर पूछताछ करने पर उसने अपना नाम अंकित कुमार उम्र करीब 10 वर्ष पुत्र दिनेश राम निवासी ग्राम भलुनी, थाना दिनारा, जिला रोहतास (बिहार) बताया। 

आगे पूछताछ में बताया कि वह अपने माता-पिता के साथ पानीपत (हरियाणा) में रहता हैं। उसके पिताजी पानीपत में ठेकेदारी का काम करते हैं। जो वहां से बिना बताए अपने छोटे भाई अरविन्द कुमार उम्र करीब 09 वर्ष के साथ अपने दादा दादी के पास पैतृक गांव भलुनी में आने के लिए दिल्ली से गाड़ी संख्या 12802 डाउन (पुरुषोत्तम एक्सप्रेस) से सासाराम आ  रहे थे। जिस क्रम में उसका एक छोटा भाई अरविंद कुमार उम्र करीब 9 वर्ष गाड़ी में ही मुगलासराय स्टेशन के बाद बिछड़ गया। जो गाड़ी में ही चला गया या कहीं उतर गया हैं। बाद उसके छोटे भाई अरविन्द कुमार के संबंध में अगला स्टेशन डेहरी ऑन सोन को गाड़ी संख्या 12802 डाउन (पुरुषोत्तम एक्सप्रेस) को अटेंड कर उक्त बच्चें को खोजने के लिए सूचना दिया गया और साथ ही सुरक्षा नियंत्रण कक्ष डीडीयू का अवगत कराया गया तथा पिछले स्टेशन भभुआ रोड को भी नाम पता व हुलिया से अवगत कराया गया । जिसके आलोक में भभुआ रोड पर खोजबीन करने पर उसका छोटा भाई अरविन्द भभुआ रोड स्टेशन पर मिल गया। जिसको रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर लाया गया। बाद दोनों से प्रेम पूर्वक पूछताछ करने पर उनके द्वारा अपने पिताजी दिनेश राम के  संबंध में बताया गया। जिस पर उनके पिता व माता भऊरी देवी को अवगत कराया गया। जिनके द्वारा भी ये ही बताया कि दादा दादी के पास जानें के लिए घर से बिना बताए चले गए हैं। बाद अग्रिम कार्यवाही हेतू 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सुचित किया गया। सूचना पर चाइल्ड हेल्प हेल्पलाइन सासाराम को  रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट सासाराम पर उपस्थित हुए। जिनके द्वारा उक्त बच्चों की प्रेम पूर्ण काउंसलिंग की गई । काउंसलिंग उपरांत चाइल्ड लाइन सासाराम को पावती लेकर सही सलामत सुपुर्द किया गया ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट