सड़क दुर्घटना में दो की मौत और पांच घायल

संवाददाता अरविंद कुमार सिंह

नोखा  (रोहतास )-- थाना क्षेत्र के जखनी नहर पुल के पास पिकअप और ऑटो के बीच  जोरदार टक्कर में दो की मौत हो गई और पांच घायल हो जाने की सूचना मिली है। सभी घायलों को सासाराम इलाज के लिए भेजा गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर के पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया है। घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गुरुवार की शाम को सासाराम से नोखा के लिए एक ऑटो गाड़ी अपने सवारी को लेकर के चली और नोखा से पिकअप गाड़ी सासाराम की तरफ जा रही थी।जखनी नहर पुल के पास आमने-सामने टकरा गई।  घटनास्थल पर ही पेनार गांव निवासी अनिल कुमार की पत्नी मंजू देवी 53 वर्ष एव इनके  एक रिश्तेदारी में आई 15 वर्षीय खुशी कुमारी की मौत हो गई। वहीं घायलों में गोपालपुर गांव निवासी पप्पू साह 35 वर्ष, गोसाईपुर गांव के अजीत कुमार, गोसाईपुर गांव के ही सत्येंद्र सिंह, नोखा के उषा देवी, शशिकांत पासवान नोखा गंभीर अवस्था में घायल हो गए जिनका इलाज सासाराम में चल रहा है। जिनमें की पप्पू साह की चिंताजनक स्थिति बनी हुई है। जो गोपालपुर गांव निवासी हैं। वहीं घटना के बाद पेनार गांव में कोहराम मच गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट