
कांगा लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का चयन कल्याण मे
- एबी न्यूज, संवाददाता
- May 28, 2024
- 171 views
कल्याण । मुंबई में होने वाले मशहूर कांगा लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए पहली बार कल्याण में खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा ।। कांगा लीग क्रिकेट टूर्नामेंट में खेलने वाले खिलाड़ियों के पास आगे बढ़ने का मौका है। कई महत्वाकांक्षी क्रिकेटर इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में खेलने के लिए हमेशा उत्सुक रहते हैं। इस वर्ष पहली बार कल्याण क्षेत्र के क्रिकेट खिलाड़ियों का चयन कल्याण में ही किया जाएगा।
चयन प्रक्रिया शुक्रवार 31 मई को सुबह 9 बजे से शुरू होगी. चयन प्रक्रिया यूनियन क्रिकेट अकादमी, पोद्दार इंटरनेशनल स्कूल के सामने, वेले नगर, कल्याण पश्चिम में आयोजित की जाएगी। कांगा लीग 'एफ' क्रिकेट टीम चयन के लिए उम्र की कोई बाध्यता नहीं है। हालांकि, यूनियन क्रिकेट अकादमी के तुषार सोमानी ने अपील की है कि बड़ी संख्या में इच्छुक खिलाड़ी इस चयन परीक्षा में शामिल हों. अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 9323890189 पर संपर्क करें
रिपोर्टर