प्रखंड के सभी 69 बुथो पर शान्ति पुर्ण तरीके से संपन्न हुआ मतदान

 संबाददाता गोल्डन पान्डेय की रिपोर्ट 

भगवानपुर(कैमूर)- प्रखंड के सभी 69 बूथों पर शनिवार को शांतिपूर्ण मतदान संपन्न हो गया। इस दौरान सुबह से हीं मतदाताओं की लाईनें संबंधित बूथों पर लगीं रहीं। जिसमें दिव्यांग, पहली बार मतदान करने वाले फर्स्ट वोटर,  85 प्लस उम्र वाले मतदाता तथा युवा मतदाताओं ने बढ़ चढ़कर मतदान किया। केंद्रों पर बिहार पुलिस के जवान तथा पैरामिलिट्री फोर्स भी सुरक्षा ड्यूटी में तैनात नजर आए। कुछ मतदान केंद्रों पर मतदाताओं के छाया के लिए टेंट भी लगाए गए थें, साथ हीं पेयजल के लिए पानी सफर मिट्टी के घड़े रखे गए थें। इस दौरान कई मतदान केंद्रों पर कुछ मतदाता विकास, तो कई मतदाता महंगाई के मुद्दे पर वोट देते दिखाई दिए। वहीं प्लस टू उच्च विद्यालय भगवानपुर के मतदान केंद्र संख्या 286 पर करीब ढाई सौ मतदाता निबियां गांव के करीब 2 किलोमीटर की दूरी तय कर वोटिंग करने पहुंचे थें। प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी चंद्रभूषण कुमार से प्राप्त जानकारी के मुताबिक शाम पांच बजे तक प्रखंड में 60 प्रतिशत मतदान हो चुका था, जब कि आगे भी छीट-फुट मतदान जारी था। जिसमें नए‌ मतदाता पहली बार वोट देकर बहुत ही खुश दिखाई दिए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट