बेजुबान के लिए भगवान बने पशु चिकित्सक योगेंद्र कुमार

संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट

रामपुर (कैमूर)--- रामपुर प्रखंड के पशु चिकित्सक योगेंद्र कुमार ने बे ज़ुबान पशु  के लिए भगवान की भूमिका निभा रहे हैं ऐसे अक्सर देखने को मिलता है कि चिकित्सकों के समय से नहीं आने के कारण बेजुबान पशुओं की जान चली जाती है। लेकिन बेजुबानों के लिए भगवान की भूमिका निभा रहे हैं पशु चिकित्सक  योगेंद्र कुमार मिली जानकारी के अनुसार रामपुर प्रखंड के खरेन्दा पंचायत के खरेन्दा में लुक लगने के कारण से लालबाबू पांडेय की गाय की स्थिति खराब हो चुकी थी लालबाबू पांडेय के द्वारा सूचना मिलते ही एक घंटे के अंदर पशु चिकित्सा योगेंद्र कुमार ने जाकर इलाज करना स्टार्ट कर दिए पशु को को काफी इलाज करने के बाद हालात पर काबू पाया गया जो अब पशु की स्थिति काफी हद तक ठीक है लालबाबू पांडेय का कहना है कि हमारे और हमारे पशु के लिए डॉक्टर योगेंद्र कुमार भगवान के रूप हैं क्योंकि इसी गाय के सहारे हम लोगों का जीव का पारजन भी चलता है

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट