लाखों रुपए से बने रोड में आई दरार

दुर्गावती संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट


कैमूर रामगढ़ विधानसभा के भारतीय जनता पार्टी के पूर्व विधायक अशोक सिंह के द्वारा करीब 36 लाख रुपए लगभग गांव में जीटी रोड से लेकर शिव मंदिर होते हुए होलिका स्थल तक रोड निर्माण के लिए दिया गया था। रोड तो बना लेकिन अपना समय काल भी पूरा कर नहीं पाया की जगह-जगह रोड में दरार आना प्रारंभ हो गया जिसका परिणाम रहा की रोड जगह-जगह पर धंस गया और फट गया। इस तरह से लाखों रुपए लगाकर निर्माण किया गया रोड पुनः एक बार खतरे के दायरे में आ गया। समाचार पत्र के माध्यम से दहियाव गांव की ग्रामीण जनता ने मांग कि है कि प्रतिनिधि और सरकार के पदाधिकारी को द्वारा इसे संज्ञान में लेते हुए गांव के रोड को पुनः मरम्मती करण के लिए आदेश निर्गत कराने की पहल करनी चाहिए ताकि सरकार के द्वारा दिए गए राशि का अपव्यय न हो सके एवं ठेकेदार द्वारा मरम्मती करण अधिनियम के तहत रोड का मरम्मती करण हो सके।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट