किसान चौपाल में कृषि विभाग के प्रत्येक योजनाओं की दी गई जानकारी

रामपुर संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट 

रामपुर (कैमूर) रामपुर प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायत पसाॅइ पंचायत के खजुरा एवं बेलाॅव पंचायत के नौहटा में मंगलवार को किसान चौपाल का आयोजन किया गया जिसमें किसानों को धन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी गई किसान सलाहकारों ने बताया कि यदि आप उचित समय पर आवेदन करते हैं तो आपको सरकार की कृषि विभाग के हर तरह की योजनाओं का लाभ भी मिलेगा एवं मोटा अनाज पर विशेष तौर से किसानों को बताया गया चौपाल में उपस्थित रहे कृषि विभाग प्रखंड कृषि पदाधिकारी विवेकांत झा एवं एटीएम अमन सिंह B T m गीता कुमारी समृद्धि सिंह किसान सलाहकार सहित कई लोग मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट