बेखौफ अपराधियों ने बाइक पेट्रोलिंग करने वाले पुलिसकर्मी को मारी गोली

रोहतास जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र में देर रात बाइक पेट्रोलिंग के समय घटी घटना

रोहतास एसपी विनीत कुमार ने घटना की पुष्टि कि 

ब्यूरो चीफ सुनील कुमार रोहतास


रोहतास-- जिला के दरिगांव थाना क्षेत्र के चनकी जामुन के पास देर रात बेखौफ बदमाशों ने बाइक से पेट्रोलिंग कर रहें पुलिस कर्मी को मारी गोली, स्थिति गंभीर समुचित इलाज हेत पीएमसीएच के लिए डॉक्टर ने किया स्थानांतरित।

मिली जानकारी के अनुसार बाइक पर सवार होकर तीन बेखौफ बदमाश हथियार लहराते जा रहे थे। तभी पुलिस बाइक पेट्रोलिंग ने उसका पीछा किया तो अपराधियों ने गोली चला दी। जिस कारण बाइक सवार एक पुलिसकर्मी की हाथ में गोली लगी है । घायल पुलिस कर्मी को सदर अस्पताल सासाराम इलाज के बाद उसे हायर सेंटर रेफर किया गया है ।

एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सासाराम एसडीपीओ वन दिलीप कुमार के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित किया गया है ताकि पर बेखौफ बदमाशों को गिरफ्तार किया जा सके।

घटना दरिगांव थाना क्षेत्र के घनकी जामुन पास की बताई गई है। घायल पुलिस कर्मी सिन्धु कुमार महतो नगर थाना सासाराम में कार्यरत हैं।जिसे गंभीर हालत में पीएमसीएच रेफर किया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट