उदनखेड़ी में चोरी को अंजाम देने वाले अन्तर्राज्यीय चोर गिरोह का हुआ पर्दाफाश पाँच गिरफ्तार

राजगढ़ /पचोर : चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने हेतु जिले की पुलिस टीम लगातार प्रयासरत है। इन्हीं प्रयासों के चलते जिले में थाना पचोर क्षेत्र अंतर्गत उदनखेड़ी कस्बें में एक मैरिज हॉल में हुई चोरी का खुलासा करने में पुलिस टीम को सफलता हासिल हुई है।

पुलिस अधीक्षक राजगढ़ श्री आदित्य मिश्रा (भापुसे) के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री आलोक कुमार शर्मा व एसडीओपी सारंगपुर श्री अरविंदसिंह के मार्गदर्शन में गठित एक विशेष टीम द्वारा सायबर सेल की जानकारी व मुखबिर सुचना के आधार पर उक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। संपूर्ण प्रदेश में अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं, अभियान के तहत जिले में भी लगातार प्रभावी कार्रवाई की जा रही है। इसी तारतम्य में जिले की पुलिस टीम ने एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है।

जिले के ग्राम कड़िया सांसी में निवासरत अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा जहां एक ओर पूरे देश में विभिन्न स्थानों पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर पुलिस की नाक में दम कर रखा था, वहीं जिले की पुलिस टीम ने अथक प्रयास कर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की जिसमें आरोपियों द्वारा जिले के उदनखेड़ी में विगत वर्ष हुई चोरी करना कबूल किया।

घटना का विवरण दिनांक 28.01.2024 को फरियादी रवि पिता निर्भय सिह पटेल निवासी

पीपल्या राव इंदौर ने थाना पचोर में रिपोर्ट किया कि दिनांक 27.01. 2024 को भैसवा माताजी से मेरे साले का लडका अमितेष धाकड व साडू कि लडकी सन्चीता नागर कि बारात लेकर धाकड धर्मशाला उदनखेडी आये थे वहां पर सभी मेहमान स्टेज के सामने बेठे थे शादी विवाह का कार्यक्रम चल रहा था। दुल्हन कि मम्मी के पास ज्वेलरी का बेग था जो स्टेज के सामने बेठी थी तभी अचानक किसी अज्ञात चोर ने ज्वेलरी का बेग चरा लिया बेग के अन्दर 30 तोला सोने कि ज्वेलरी किमती करीबन 15 लाख रु., 03 एन्ड्रोयड मोबाइल किमती 30000 रु. नगदी 25000 रु., व गीफ्ट लीफाफे किमती 25000 रु. कुल मसरुखा 15,80,000 रुपये करिबन का रखा था जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया।

फरियादी की सूचना पर थाना पचोर मे अपराध क्रमांक पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया था। विवेचना के दौरान दिनांक 32/24 धारा 379 भादवि के तहत 11.06.24 को आरोपी अनिकेश पिता सुभाष सिसौदिया निवासी कडिया को फार्मल गिरफ्तार किया गया एवं चोरी के सोने एक का बिस्किट 10 ग्राम का जप्ति किया गया एवं दिनांक 24.06.24 को आरोपी उमराव पिता दरियाबसिह निवासी कडिया को गिरफतार कर आरोपी से चोरी के जेवरात 90 ग्राम सोने के बटन के आकार के जप्तस किये गयेआरोपी राज पिता अशोक सिसोदिया, आनंद पिता विजय सिसोदिया सर्व निवासी गोरा रोड दाहोद गुजरात एवं 01 बाल अपचारी से नगदी 10-10 हजार रूपये चोरी के मशरूका बरामद किये गये है। प्रकरण के अन्यआ फरार आरोपियो की तलाश जारी है।


* गिरफ्तार आरोपी-

1. अनिकेश पिता सुभाष सिसौदिया उम्र 22 साल निवासी कडिया

2. उमराव पिता दरियाबसिह निवासी कडिया

3. राज पिता अशोक सिसोदिया निवासी गोरा रोड, दाहोद, गुजरात

4. आनंद पिता विजय सिसोदिया सर्व निवासी गोरा रोड, दाहोद, गुजरात।

5. बाल अपचारी


• बारदात का तरीका- आरोपियों द्वारा बड़े घरानों में होने वाले शादी समारोह वाले स्थानों को पहले

से ही चिन्हित कर ऐसे स्थानों के आसपास होटल, लॉज एवं अन्य सार्वजनिक स्थानों पर रहकर रैकी की जाती हैं व भीड़-भाड़ अधिक होने पर एवं शादी वाले परिवारों की व्यस्तता देखकर शादी समारोह में सम्मिलित होकर कीमती सामान पर निगाह रखते हैं। मौका मिलते ही कीमती सामान चोरी की वारदातों को अंजाम दिया जाता है।

• विशेष टीम- उपरोक्त सराहनीय कार्य में निरीक्षक आकांक्षा शर्मा उनि. अशोक कुमार भगत, आरक्षक 792 विमल शर्मा, आरक्षक 292 सुघरसिह, आरक्षक 746 रामकरण यादव, आरक्षक 301 अक्षय रघुवंशी, आरक्षक 715 राजकिशोर गुर्जर, आरक्षक 844 सोनू अहिरवार एवं थाना बोडा के उनि. धर्मवीर पलैया एवं उनकी टीम व विशेष टीम में उनि. राहुल रघुवंशी उनि. जितेन्द्र अजनारे उनि, रमेश जाट, प्र.आर. 252 शशांक सिंह, आर 383 सोम रघुवंशी, आर 08 हेमंत भिलाला, आर 833 राजेश यादव, आर 641 मुलायम सिंह एवं सायबर सेल राजगढ से प्रआर 42 कुलदीप आर 493 रश्मि शर्मा, आर 1014 सुमित, आर 1023 आशु राहोरिया की भूमिका रही।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट