
रोहतास में खुला आटोमेटिक फिटनेस केन्द्र
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Jul 28, 2024
- 132 views
ब्यूरो चीफ सुनील कुमार की रिपोर्ट
रोहतास- जिला के जमुहार में शुरू हुआ राज्य का छठा ऑटोमैटिक फिटनेस केंद्र। जिसका उद्घाटन डीटीओ रामबाबू ने किया एवं उन्होंने कहा-की वाहनों की फिटनेस जांच में आएगी तेजी, लोगों को मिलेगा लाभ जिला मुख्यालय सासाराम से करीब 8 किलोमीटर दूर नारायण मेडिकल कॉलेज के पास जमुहार में राज्य का छठा और जिले का पहला ऑटोमैटिक फिटनेस केंद्र का उद्घाटन शनिवार की शाम जिला परिवहन पदाधिकारी राम बाबू ने फीता काटकर किया।
रिपोर्टर