मूल भूत सुविधाओं पर काम करना बिहार के नेता मुनाशिब नही समझे- विकास तिवारी

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)- आजादी के बाद से आज तक बिहार के मूलभूत सुविधाओं का ध्यान देना नेता मुनासिब नहीं समझे उक्त बातें विकास तिवारी दुर्गावती के एक नुक्कड़ सभा को संबोधित करते हुए कही। जातियों के नाम पर लालू यादव अपने समाज को नेता  नही बनाया अपने खानदान का वोटर बनाकर छोड़ दिया उनका एकमात्र उद्देश्य था कि उनकी आने वाले पीढ़ियों को यादव समाज वोट देता रहे। यही काम बहुजन समाज पार्टी की नेता मायावती भी अपने लोगों को समझाया कई फैक्ट्री की मालकिन होने के बाद भी अपने समाज को नौकरी नहीं दी बल्कि वोटर बनाकर उनके हाल पर छोड़ दिया गया। आजादी के बरसों साल बीत जाने के बाद भी न बिहार में कल कारखाने लगे न ही मेडिकल की बेहतर व्यवस्था हो पाई आज भी इलाज के लिए दुर्गावती के लोग और बिहार के लोग वाराणसी और दिल्ली लखनऊ जाने के लिए विवश है। रोजगार के अभाव में बिहार के नौजवान गुजरात दिल्ली महाराष्ट्र मुंबई हैदराबाद जैसे शहरों में नौकरी तलाश के लिए जाते हैं और उन्हें नौकर की दृष्टि से देखा जाता है। बिहार के नेताओं ने सत्ता सुख का भोग किया केवल बिहार को लूटा न कहीं कुछ तकनीकी  शिक्षा के लिए यूनिवर्सिटी बनी न वैज्ञानिक अनुसंधान केंद्र। आज भी बिहार के लोगों को अन्य राज्यों में मजदूर की दृष्टि से देखा जाता है। अब समय आ गया है बिहार में जन स्वराज पार्टी स्वराज लाने के लिए काम करने के लिए आपके दरवाजे पर दस्तखत दे चुकी है आप साथ जुड़ जाय और बिहार को इन परिस्थितियों से बाहर निकाले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट