नदी में डूबने से 40 वर्षीय व्यक्ति की मौत देर शाम शव हुआ बरामद

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)- थाना क्षेत्र के ग्राम अकोढी पशु मेला निवासी रामजतन यादव की मौत दुर्गावती नदी में डूबने के कारण हो गई। प्राप्त खबरों के मुताबिक रामजतन यादव अपनी भैंस को लेकर घास चराने के नदी की तरफ गया हुआ था। लेकिन अचानक भैंस के नदी में उतर जाने के कारण रामजतन यादव भी नदी में भैंस के सहारे नदी के उस पर चला गया। लौटने के क्रम में भैंस की पूछ बीच नदी में छूट गया जिसके कारण रामजतन यादव नदी में डूबने लगा और किसी के नहीं होने के कारण उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीणों ने इसकी सूचना दुर्गावती पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची दुर्गावती पुलिस ने गोताखोरों के माध्यम से डूबे हुए व्यक्ति की तलाश शुरू करदी देर शाम व्यक्ति का शव बरामद किया गया।पुलिस और गोताखोर शव के तलाश में लगे तब जाकर शव बरामद हुआ।  शव को पुलिस बरामद कर पोस्टमार्डम हेतु भभुआ भेज दिया। घटना की सूचना मिलने के बाद गांव में और परिजनों में शोक की लहर दौड़ गई परिजनों का और मृतक के पत्नी का हाल फिलहाल बदतर है बच्चे और पत्नी के करुण क्रंदन से गांव में मातमी सन्नाटा छाए हुआ हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट