लग्जरी कार से 226 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद कार जप्त

संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट 

दुर्गावती(कैमूर)-बुधवार की सुबह 9:00 बजे करीब दुर्गावती थाना क्षेत्र के कर्णपुरा गांव के समीप लिंक रोड पर आ रही लग्जरी कार से 226 लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया एवं दो अभियुक्त को भी गिरफ्तार किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश की सीमा से शराब लेकर तस्कर लग्जरी कार से आ रहे  व्यक्तियों को  कणपुरा गांव के समीप दुर्गावती पुलिस एवं एंटी लिकर टीम के द्वारा  लग्जरी कार समेत 226 लीटर अंग्रेजी शराब एवं दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया।

गिरफ्तार अभियुक्त अमन कुमार पिता बसंत कुमार सिंह ग्राम गोसाई टोला थाना पाटलिपुत्र जिला पटना दूसरा शुभम दास पिता प्रदीप दास साकीम नवरतन हाटा थाना खजांची जिला पूर्णिया एव

लग्जरी कार जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर BR01HG6544 है हमारे को जप्त कर लिया गया।


इस संबंध में पूछे जाने पर थाना अध्यक्ष गिरीश कुमार के द्वारा बताया गया कि वाहन चेकिंग अभियान के तहत कर्णपुरा गांव के समीप लिंक रोड पर आई हुई लग्जरी कर को रोक कर जब तलाशी ली गई तो उसमें 226 लीटर अंग्रेजी शराब पाया गया जिसमें दो अभियुक्त गिरफ्तार को गिरफ्तार कर पुलिस के द्वारा आगे की प्रक्रिया की जा रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट