
तीन मवेशी के साथ पिकअप जप्त एक गिरफ्तार
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 08, 2024
- 66 views
संवाददाता श्याम सुन्दर पाण्डेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)- थाना क्षेत्र के अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो पर चिपिली पोखरा के समीप मंगलवार की रात्रि पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान के तहत एक मैजिक पिकअप को रोकर जब तलाशी ली गई जिसमें तीन मवेशी पाए गए ।वहीं स्थानीय पुलिस के द्वारा वहन को जप्त कर लिया गया और गिरफ्तार अभियुक्त चालक ऋषभ अली पिता मुख्तार अली ग्राम निवाजगंज थाना शिकरगंज जिला चंदौली उत्तर प्रदेश एवं पकड़ी गई मैजिक वाहन जिसका रजिस्ट्रेशन नंबर UP 67T 2510 वाहन सहित पकड़ा कर जेल भेज दिया। पुलिस इस मामले में थाने में प्राथमिक दर्ज कर आगे के अनुसंधान में जुट गई।
रिपोर्टर