डेहरी में भाजपा विस्तृत मंडल कार्य समिति की बैठक

जिला संवाददाता दिनेश तिवारी की रिपोर्ट

डेहरी (रोहतास)-- डेहरी नगर एवं डेहरी ग्रामीण भाजपा विस्तृत मंडल कार्य समिति की बैठक रविवार को ललित पैलेस बस्तीपुर में आयोजित की गई । जिसकी अध्यक्षता नगर अध्यक्ष अशोक सोनी ने की एवं मंच संचालन डेहरी मंडल भाजपा अध्यक्ष आनंद कुमार पांडे ने किया । मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष, बीस सूत्री उपाध्यक्ष सुशील चंद्रवंशी व डेहरी के पूर्व विधायक इं. सत्यनारायण सिंह यादव उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैल चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर की गई । तत्पश्चात वंदे मातरम गाते हुए भारत माता की जय तथा जय श्री राम के नारा लगाया गया । कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों को अंग वस्त्र व फूल माला से सम्मानित किया गया । वही क्षेत्र से आए हुए सैकड़ो भाजपा कार्यकर्ताओं को आगामी कार्यक्रम बताते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि 15 अगस्त तक प्रत्येक घरों पर तिरंगा झंडा लगाना है । इसमें युवा मोर्चा मोटरसाइकिल रैली निकालकर तिरंगा लहराते हुए लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे । वहीं मुख्य अतिथि डेहरी विधायक ने कहा कि सभी कार्यकर्ता 2025 के विधानसभा चुनाव में अधिक से अधिक मत लाने के लिए अभी से ही तैयारी में लग जाए । मौके पर रोहतास जिला भाजपा महामंत्री प्यारेलाल ओझा, पूर्व जिला अध्यक्ष भोला सिंह, डेहरी विधानसभा सह सयोजक अमित कुमार पटेल, व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक राजू गुप्ता, बबल कश्यप, प्रमोद कुशवाहा, जिला प्रवक्ता प्रकाश गोस्वामी, मंडल प्रभारी कन्हैया सिंह, नगर प्रभारी आशुतोष सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष विनोद सिंह, कृष्ण गुप्ता, परमहंस सिंह, महामंत्री व पंचायत समिति सदस्य शमशेर सिंह, सुमित गुप्ता, रविशंकर राय, कुंवर सिंह, प्रभात शेखर सिंह, डॉ ओमप्रकाश अनिल सिंह, शंभू तिवारी, सुनील कुशवाहा नवल मिश्रा किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट