
सावन के चौथे सोमवारी को मुन्डेश्वरी धाम स्थित महामंडलेश्वर महादेव पर जिला अभिषेक करने लाखों श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Aug 12, 2024
- 102 views
संवाददाता गोल्डन पांडेय की रिपोर्ट
भगवानपुर(कैमुर)-- सावन का यह पावन महीना जैसे-जैसे अपने आखिरी पड़ाव की ओर बढ़ रहा है, वैसे-वैसे माता मुंडेश्वरी धाम में श्रद्धालुओं के भीड़ में लगातार इजाफा हीं होता चला जा रहा है। धार्मिक न्यास के सूत्रों की मानें तो इस पवित्र माह के चौथे सोमवारी को करीब एक लाख से अधिक संख्या में शिवभक्त माता मुंडेश्वरी धाम पहुंचे तथा मंदिर के गर्भगृह में स्थापित चतुर्मुख महामंडलेश्वर के ज्योतिर्लिंग का जलाभिषेक किए। इस दौरान मंदिर का पट खुलने से लेकर संध्या आरती तक शिवभक्तों की भीड़ माता मुंडेश्वरी धाम के विभिन्न हिस्सों में छाई रही। लोग पंक्तियों से निकलकर सबसे पहले जलाभिषेक करने के लिए एक-दूसरे का नंबर काटने की कोशिश करते रहे। मगर धाम तथा धाम परिसर में पूरी मुस्तैदी के साथ तैनात पुलिस कर्मियों एवं न्यास कर्मी किसी श्रद्धालु को धार्मिक न्यास समिति के गाइडलाइंस से हटकर उनके बढ़ते कदम को रोकते रहे, और उन्हें न्यास समिति के दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए महामंडलेश्वर स्वामी का दर्शन-पूजन करने के लिए निरंतर प्रेरित करते रहे। धार्मिक न्यास समिति के अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि अपने निर्धारित समय पर मंदिर का पट खुलने के बाद सर्वप्रथम नियमित रूप से होने वाले प्रातः पुजा पाठ एवं आरती न्यास के पुजारियों द्वारा मंदिर में उपस्थित शिवभक्तों एवं आदिशक्ति माता के भक्तों के उपस्थिति में की गई। तत् पश्चात् प्रखंड विकास पदाधिकारी सह न्यास की कोषाध्यक्ष अंकिता शेखर द्वारा महामंडलेश्वर प्रभु का महारूद्राभिषेक किए जाने के बाद आम श्रद्धालुओं तथा कांवरियों द्वारा पूरे दिन महामंडलेश्वर महादेव का जलाभिषेक एवं रुद्राभिषेक किए जाने का सिलसिला संध्या आरती तक जारी रहा। अकाउंटेंट गोपाल कृष्ण ने बताया कि इस दौरान न्यास के सचिव अशोक कुमार सिंह श्रद्धालुओं के सुविधा को लेकर फोन के माध्यम से हम सभी कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते रहे, वहीं ऑनलाइन कमरे से धाम के तमाम गतिविधियों पर नजर बनाए हुए थें। सावन माह में महामंडलेश्वर महादेव के प्रतिमा में पल-पल रंग बदलने की प्रक्रिया भक्तों के द्वारा देखी जा रही है । कुछ भक्तों का कहना है कि भगवान के रंग बदलने के प्रक्रिया को देखकर लोग आश्चर्यचकित रह जाते हैं ।
रिपोर्टर