फरार चल रहे एनबीडब्ल्यू वारंटीयों को किया गया गिरफ्तार

जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट

कैमूर-- जिला के दुर्गावती थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र से पूर्व के केस में अदालत से जमानत होने के फरार चल रहे चार एनबीडब्लु वारंटीयों को गिरफ्तार कर न्यायालय में उपस्थापन हेतु भेजा गया। गिरफ्तार वारंटी दुर्गावती थाना क्षेत्र अंतर्गत लरमा गांव निवासी चियरराम का पुत्र रोहित राम, स्व० मुंशी राम का पुत्र चियरराम,

डीडीविली गांव निवासी सुदामा बिन्द का पुत्र उपेंद्र बिन्द एवं बसंतपुर गांव निवासी झझर यादव का पुत्र अवधेश यादव को गिरफ्तार कर मा0 न्या0 में उपस्थापन हेतु भेजा गया |

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट