सहेली जीविका महिला स्वालंबी सहकारिता समिति द्वारा जीविका दीदियों को किया गया पेड़ वितरण

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू की रिपोर्ट 

शिवहर--- जिला के प्रखंड डुमरी कटसरी पंचायत मकसुद पुर कररिया लालगढ़ टोले पार वार्ड नं 07 किरण जीविका एवं आकाश जीविका समूह जीविका दीदियों के बीच पेड़ वितरण किया गया । 

सभी जीविका दीदियों ने कहा कि हमलोग ने ठाना है कि स्वच्छ पर्यावरण एवं हरियाली के सभी लोग अपिल करेंगे की एक पेड़ लगाए अपने राज्य को प्रदूषण मुक्त स्वच्छ पर्यावरण एवं स्वच्छता पर ध्यान रखें अपने अगल बगल में गंदगी को दूर रखें ‌ पेड़ को ना काटे  एक पेड़ हम लोग के लिए जीवन का मूल्य पेड़ से हम लोग सांस ले पाते हैं हम सभी दीदी ने यह ठाना है कि अपने घर के पास एक-एक पेड़ लगाए और दूसरों को भी पेड़ लगवाएं 

जीविका समूह का DPM, सुनिल कुमार गुप्ता ने बताया कि पर्यावरण को देखते हुए  जीविका दीदियों के समूह में पेड़ आम, बरकत , पीपल, कटहल का पेड़ वितरण कर दीदियों को पर्यावरण के बारे में बताया गया की पेड़ लगाना हमारे जीवन के लिए कितना आवश्यक है जीविका समूह के DPM सुनिल कुमार गुप्ता एवं रामाधार सहनी उषा देवी हजारों की संख्या में जीविका दीदियों समाज सेवी कार्यकर्ता आकाश साहू मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट