
बलात्कार और हत्या की शिकार महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए लोगों ने निकाला मार्च
- आशुतोष कुमार सिंह, ब्यूरो चीफ बिहार
- Aug 22, 2024
- 89 views
ब्यूरो चीफ अंकित कुमार की रिपोर्ट
शिवहर- नगर सभापति राजन नंदन सिंह के नेतृत्व मे नगर परिषद शिवहर मे के सैकड़ों,युवाओं, समाज के प्रबुद्ध लोगों महिलाओं,बालिकाओं,छात्र-छात्राओं,पादरियों, ननों, संरक्षकों और शिवहर के विभिन्न समाजिक कार्यकर्त्ताओ ने बुधवार को आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में बलात्कार और हत्या की शिकार हुई युवा डॉक्टर के लिए न्याय की मांग करते हुए एक एकजुटता एवं भावीनी श्रद्धांजलिदी गयी।
भावीनी श्रद्धांजलि की शुरुआत विषहर स्थान से सिनेमा हॉल रोड होते हुए रजिस्ट्री चौक से, पिपराही रोड पेट्रोल पंप होते हुए जीरो माइल सरदार वल्लभभाई पटेल चौक पर डॉक्टर बिटिया के तस्वीर के समक्ष पुष्प अर्पित कर कैंडल जलाकर के श्रद्धांजलि दी गई।
नगर सभापति राजन नंदन सिंह ने कहा की आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल में हमारी एक बहन के साथ जो हुआ, उसने हमें शारीरिक और भावनात्मक रूप से तोड़ दिया है। हमें एक समाज के रूप में खुद पर चिंतन करना चाहिए और हम सभी को शोकग्रस्त परिवार के लिए प्रार्थना करनी चाहिए।"
एक अन्य पोस्ट में लिखा था: “सभी राक्षस मानव हैं।”
बुधवार को रैली में भाग लेने वाली कई महिलाओं ने महसूस किया कि ऐसे समय में “प्रतिक्रिया देने और अपनी आवाज उठाने की आवश्यकता थी।” मौके पर नगर के युवा सभापति राजन नंदन सिंह, समाजसेवी आदित्य नंदन सिंह, नीरज सुमन, प्रमोद कुमार राय (कुटुंब जी), समाजसेवी राकेश कुमार गुप्ता, नंदन कुमार गुप्ता, संजू पटेल सहित सैकड़ो की तादाद में अन्य मौजूद रहे।
रिपोर्टर