बिहार को विकसित करने के लिए जन सुराज मंच ही एकमात्र विकल्प- जयप्रकाश सिंह

संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट

दुर्गावती(कैमूर)- पिछड़े बिहार के लिए जन सुराज ही एकमात्र विकल्प उक्त बातें जन सुराज विहंगम योग के जिला अध्यक्ष उपदेष्टा जयप्रकाश सिंह ने कहीं। जन सुराज विचार मंच के तत्वाधान में बुधवार को प्रखंड स्तरीय विचार गोष्ठी का आयोजन दुर्गावत में किया गया।"पिछड़े बिहार के निर्माण में जनसुराज की भूमिका"विषय पर गोष्ठी हुई ।उपस्थित वक्ताओं ने अपने अपने विचार रखे । गोष्ठी में जन सुराज विचार मंच के विचार को घर-घर पहुंचाने का निर्णय लिया गया। जनसुराज के उद्देश्य व विकसित बिहार के निर्माण पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक की अध्यक्षता विहंगम योग के जिला उपदेष्टा जय प्रकाश सिंह ने  करते हुए कहा कि समाज के विकास व लोगों में भाईचारे के लिए भारी संख्या में लोग जन सुराज विचार मंच से जुड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि मंच के संस्थापक प्रशांत किशोर कहते हैं कि आपकी स्थिति सुधारने की शक्ति सिर्फ आप में हैं। बच्चों की पढ़ाई व रोजगार के लिए आपको खड़ा होना होगा। ये कोई राजनीतिक दल नहीं कर सकती है। इसी विचार को सभी वर्गों के पास पहुंचाना होगा, यही जन सुराज विचार मंच का विचार है। जन सुराज विचार मंच का मूल मंत्र सबका विकास व सबका अधिकार है। आज जात-पात व धर्म की राजनीति के चलते लोगों को आपस में बांट दिया गया है। जिससे समाज टूट रहा है। बैठक का संचालन प्रखंड प्रभारी विनय कुमार सिंह ने किया। मौके पर शोएब खान,संजय सिंह,सच्चिदानंद सिंह,अश्विनी दुबे,गुरुचरण राम,रामऔतार बिंद, कामेश्वर प्रसाद समेत  कई लोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट