आगामी श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम पर्व को लेकर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित

शांती और भाईचारगी से चेहल्लुम एवं कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएं-- थानाध्यक्ष 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर प्रशासन अलर्ट, अफवाह फैलाने वालों पर पैनी नजर, होगा एक्शन-- प्रभारी सीओ 

चेनारी (रोहतास)- देशभर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की धूम है. वहीं पर्व को लेकर सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है. कृष्ण जन्मोत्सव और चेहल्लुम को लेकर रोहतास जिला के चेनारी थाना परिसर में गुरूवार को शांति समिति की बैठक की गई. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी, प्रभारी अचंलाधिकारी ओमप्रकाश एवं पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने संयुक्त रूप से की. बैठक में चेनारी, भरन्दुआ, पेवन्दी, लांजी सहीत अन्य क्षेत्रों से समाजसेवी, जनप्रतिनिधि एवं दोनों समुदाय से आम लोगों के साथ ताजिया कमिटी के गणमान्य सदस्यों ने भाग लिया। चेहल्लुम, श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शांति एवं सौहार्द पूर्वक मनाने को लेकर पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने आम लोगों के साथ बैठक की। थाना परिसर में आयोजित बैठक के दौरान पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने जन-प्रतिनिधियों एवं दोनों संप्रदाय के प्रबुद्ध लोगों से पर्व को सादगी से मनाने की अपील की। इस दौरान कहा गया कि कहीं से कोई अप्रिय वारदात की सूचना मिलती है तो उसकी सूचना पुलिस प्रशासन को दें। ताकि समय रहते कारवाई हो सके। थानाध्यक्ष रंजन कुमार ने बैठक में आए हुए समाजसेवी, जनप्रतिनिधियों , आम लोगों पर्व के दौरान शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की. उन्होनें ने कहा कि शांति और भाईचारगी से चेहल्लुम एवं श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाएं। उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी और चेहल्लुम के पर्व को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट है आम जनों से शांति और सद्भाव के साथ पर्व त्यौहार मनाने की अपील की. वहीं बैठक में शामिल प्रभारी अंचल अधिकारी ओमप्रकाश ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम को लेकर प्रशासन अलर्ट है अफवाह फैलाने वालों पर प्रशासन की पैनी नजर रहेगी और होगा एक्शन, उन्होंने कहा कि चेनारी को गुप्ता धाम की नगरी कहा जाता है और चेनारी का गौरवशाली इतिहास भी रहा है. किसी भी सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों असमाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. सोशल मिडिया के तमाम प्लेटफार्म पर पुलिस प्रशासन के द्वारा लगातार मानीटरिंग की जा रही है. बैठक मै शामिल प्रखंड विकास पदाधिकारी प्रियंका कुमारी कहा की 26 तारिख को कृष्ण जन्माष्टमी और चेहल्लुम दोनों त्यौहार मनाया जा रहा है. ऐसे में सभी लोगों से हमारी अपील है कि दोनों समुदाय के लोग पर्व को आपसी सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाएं। बैठक में पूर्व प्रमुख बिनोद राम गौतम, प्रखंड राजद अध्यक्ष धनंजय मिश्र, वार्ड पार्षद बिगु बेग, वार्ड पार्षद परवेज अहमद, अमित रंजन, बीडीओ यादव सहित दोनों समुदाय के गणमान्यलोग उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट