राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का जिला पदाधिकारी ने किया उद्घाटन
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 05, 2024
- 17 views
जिला संवाददाता संदीप कुमार की रिपोर्ट
कैमूर- जिला पदाधिकारी सावन कुमार ने राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का उद्घाटन बुधवार को नगरपालिका मध्य विद्यालय, भभुआ में बच्चों को अल्बेंडाजोल की गोली खिला कर किया। 4 सितंबर को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस और 11 सितंबर को मॉप अप डे मनाया जायेगा। इस दिन 1 वर्ष से 19 वर्ष तक के सभी बच्चों को कृमि नाशक दवा सभी विद्यालयों, आंगनवाड़ी केन्द्रों और स्वास्थ्य संस्थानों में खिलाई जायेगी। इस अवसर पर प्रचार प्रसार के लिए जिला पदाधिकारी ने 'सारथी रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कैमूर जिले में संपूर्ण लक्ष्य 996312 राज्य स्तर से प्राप्त है। मौके पर सिविल सर्जन डॉ शांति कुमार मांझी, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ आर के चौधरी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक ऋषिकेश जायसवाल, जिला लेखा प्रबन्धक प्रभात कुमार, एमओआइसी, बीएमएच बीसीएम आदि उपस्थित थे।
रिपोर्टर