
प्रखंड के सभी विद्यालयों में बच्चों ने धूम धाम से मनाया शिक्षक दिवस
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 05, 2024
- 166 views
कैमुर । पूरे देश में धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया जा रहा है। बच्चे बड़े उत्साह से अपने अपने विद्यालयों में अपने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाओं के साथ कुछ गिफ्ट भी भेंट किए। तक्षशीला एकेडमी के बच्चों ने अपने प्रधानाचार्या शांभवी शुभा को बहुत बधाई देते हुए अपने सभी शिक्षक/शिक्षिकाओं को भी बधाई दी।
बच्चों ने केक काटकर भारत के द्वितीय राष्ट्रपति डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया। आज शिक्षक दिवस पर जिन शिक्षको ने डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन के शिक्षको के लिए किए गए कार्यों को याद किया ।उनमें से सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं और शिक्षकों के द्वारा सर्वपल्ली डॉ राधाकृष्णन कों याद किया गया। जिनमें कन्या मध्य विद्यालय भगवानपुर, मध्य विद्यालय भगवानपुर,और सभी प्राईवेट विद्यालय के शिक्षक और शिक्षिकाएं भी शिक्षक दिवस मनाएं।
तक्षशिला एकेडमी के शिक्षक लल्लू शंकर दूबे, स्वरांजलि रानी, विजयानंद चौबे ,श्वेता सिंह, माधुरी पांडे, जिज्ञासा, हर्ष कुमार, विकाश तिवारी, सनी कुमार, खुश्बू, कलावती प्रियंका तिवारी, और विधालय के चेयरमैन लक्ष्म आनंद ,अभिनव,अद्या, सौम्या, तान्या, मानिस,गुडु सभी मौजुद रहें।
रिपोर्टर