रामगढ़ में छात्रों ने उत्साह के साथ मनाया शिक्षक दिवस

रामगढ़ संवाददाता सोनी कुमारी की रिपोर्ट 


कैमूर- देश के द्वितीय राष्ट्रपति डॉक्टर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जन्मदिवस के उपलक्ष्य पर  देश भर में मनाया जाने वाले  शिक्षक दिवस के अवसर पर रामगढ़ के सभी कोचिंग संस्थानों प्राइवेट तथा सरकारी स्कूलों में छात्रों के द्वारा पूरी श्रद्धा और प्रेम के साथ मनाया गया शिक्षक दिवस। तथा शिक्षक दिवस के अवसर पर रामगढ़ की बेकरी शापों पर लंबी कतारें केक के लिए दिखे ,साथ ही दो क्विंटल की मात्रा से अधिक केक की मांग की गई ,जहां दुकानदारों ने इस बात को खुशी पूर्वक बताया कि शिक्षक दिवस के अवसर पर हमारे शॉप के द्वारा लगभग दो क्विंटल केक की बिक्री हुई है  तथा अभी शाम तक और केक की ऑर्डर्स छात्रों के द्वारा दिए गए हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट