
थाना प्रशासन द्वारा शराब पीने व शराब कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 05, 2024
- 165 views
संवाददाता जैनेन्द्र तिवारी की रिपोर्ट रिपोर्ट
कुदरा(कैमूर)- थाना प्रशासन द्वारा थाना क्षेत्र के दो अलग-अलग जगह से एक व्यक्ति को शराब पीने के जुर्म में तो एक शराब कांड के अभियुक्त को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक हिरासत में। संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना अध्यक्ष विकास कुमार के द्वारा बताया गया कि थाना प्रशासन द्वारा नशे व नशेड़ियों के विरुद्ध लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बुधवार की शाम थाना क्षेत्र के डिहरा गांव से शराब पीकर हंगामा करने के जुर्म में ग्रामवासी कन्हैया राम उम्र लगभग 55 वर्ष पिता स्वर्गीय गणेश राम को गिरफ्तार किया गया। वहीं थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव से ग्राम वासी चंदन कुमार उम्र लगभग 30 वर्ष पिता विजय बिंद को कुदरा थाना कांड संख्या 313/24 दिनांक 26. 08.24 जो कि शराब कांड का अभियुक्त है जिसे गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार दोनों व्यक्तियों को स्वास्थ्य जांच के उपरांत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।
रिपोर्टर