डीएम की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं का समीक्षा बैठक संपन्न

रोहतास। जिलाधिकारी  नवीन कुमार की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, सरकारी भूमि पर आवास निर्माण वाले लाभुकों को भूमि की उपलब्धता, दखल कब्जा से जुड़े विवादित मामलों, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, डबल्यूपीयू निर्माण, शौचालय निर्माण एवं भुगतान, आयुष्मान कार्ड निर्माण, पंचायत सरकार भवन कार्यालयों के संचालन, आंगनबाड़ी भवनों के जीर्णोद्धार तथा महादलित टोलों में वर्कशेड, सामुदायिक भवन एवं भूमि उपलब्धता आदि विषयों पर समीक्षा बैठक आहूत की गई। 

बैठक में डीडीसी, डीएलएओ, डीपीआरओ, डीएसओ, निदेशक डीआरडीए, डीपीएम (स्वास्थ्य), जीएमडीआईसी, जिला समन्वयक आयुष्मान भारत सहित जिला स्तरीय अन्य पदाधिकारी मौजूद थे। वहीं वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी एसडीओ, डीसीएलआर, बीडीओ, सीओ, बीपीआरओ, बीएचएम, सहित प्रखंड स्तरीय अन्य पदाधिकारीगण शामिल हुए।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट