
मो.आसिफ खान ने हैंड रेसलिंग 45वीं राष्ट्रीय आर्म चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीतकर बिहार का नाम किया रौशन।।
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 07, 2024
- 176 views
संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट
चैनपुर (कैमूर)- मोहम्मद आसिफ खान ने हैंड रेसलिंग 45वीं राष्ट्रीय आर्म चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीत कर कैमूर का लाल ने बिहार का नाम रौशन किया है। 5 सितंबर को ज्ञान भवन पटना में पंजा रेसलर कुश्ती के जीत दिलाने वाले भाई दीवान आसिफ खां पिता दीवान इम्तियाज़ खां ग्राम नौघरा थाना चैनपुर जिला कैमूर का रहने वाला लाल को बिहार के खेल मंत्री सुरेंद्र मेहता जी के द्वारा एक लाख नगद एवं अवार्ड देकर मंच पर सम्मानित किया गया एवं रेसलर आसिफ खान को बिहार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री मोहम्मद जमा खान के द्वारा भी सम्मानित किया गया वहीं इस सम्मान समारोह में खेल विभाग के तमाम अधिकारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर