रोहतास के डिहरी में मनाया जाता है गणेश चतुर्थी व्रत

रोहतास । सुख समृद्धि आनंद और वैभव के दाता भगवान श्री गणेश प्रथम पूज्य देव है। छोटे से छोटा हो या बड़े से बड़ा साधारण हो या महत्वपूर्ण अलौकिक कार्य हो या कोई भी शुभ कार्य सभी को शुरू करने से पहले गणपति जी को याद किया जाता है ऐसे विघ्नहर्ता श्री गणेश का भाद्रपद शुक्ल पक्ष की चतुर्थी को मध्यान्ह काल में अआविभार्य हुआ था जिसे हम गणेश चतुर्थी के रूप में मनाते हैं आज से गणेश चतुर्थी पर्व मनाया जाएगा जिसकी तैयारी शहर के विभिन्न पूजा पंडालों ने कर रखी है । 

पिछले कुछ वर्षों से डेहरी नगर क्षेत्र के तांर बांग्ला मैं गणपति सेवा संस्था द्वारा यह पर्व बड़े ही धूमधाम से तीन दिवसीय कार्यक्रम मानते हैं डेहरी शहर में यहां पर सबसे बड़ी प्रतिमा और भाव पूजा देखने योग होती है व शहर में भी कई स्थानों पर गणेश उत्सव पर्व बड़े ही धूमधाम से मनाया जाता है इसकी तैयारी लोगों ने पहले से ही कर रखी है तांर बंगला के साथ न्यू डिलिया, डेहरी बाजार स्टेशन रोड, पाली रोड में इसकी तैयारी कई दिनों से की जा रही है डेहरी ऑन सोन में कई लोग महाराष्ट्र के भी हैं जो अपने घरों में बड़े ही विधिवत ढंग से धूमधाम से बप्पा गणपति की पूजा करते हैं डेहरी डालमियानगर क पुर्वे चेयरमैन विशाखा सिंह जो महाराष्ट्र की बेटी है। जब से वह डेहरी ऑन सोन में बहू बनकर आई है तब से वह महाराष्ट्र की परंपरा गत तरीके से गणपति बाबा का विधिवत पूजा याचना 10 दिनों तक करती हैं वहीं गणपति सेवा संस्था में इस बार यह महोत्सव बड़े ही आकर्षक होने वाला है संस्था के अध्यक्ष मुनमुन सिंह ने बताया कि इस वर्ष भी गणपति सेवा संस्था के संस्थापक बैकुंठधारी स्मृतिशेष विंध्याचल सिंह एवं स्मृतिशेष पन्ना देवी के द्वारा स्थापित संस्था के सभी सदस्यों की ओर से गणपति सेवा महोत्सव अपने परंपरा को आगे बढ़ते हुए 18 हुआ वर्षगांठ एवं भाव गणपति महोत्सव का आयोजन इस बार करने जा रहा है यह महोत्सव 7 सितंबर से शुरू होकर 10 सितंबर तब चलेगा 7 सितंबर को सुबह 8:00 बजे जनवरी पूजा अर्चना एवं आरती दोपहर 2:00 बजे से प्रसाद वितरण एवं भंडारा संध्या 6:00 बजे से संध्या आरती एवं भजन कीर्तन का कार्यक्रम रखा गया है दूसरे दिन 8 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से पूजा अर्चना एवं आरती संध्या 5:00 बजे से भजन संध्या आरती रखा गया है वहीं 9 सितंबर को सुबह 8:00 बजे से पूजा अर्चना एवं आरती संध्या 5:00 बजे उसके बाद धनबाद से कलाकारों द्वारा भक्ति जागरण प्रस्तुति की जाएगी 10 सितंबर को भी भक्ति जागरण की प्रस्तुति होगी और 11 सितंबर को हवन पूजा के बाद प्रतिमा विसर्जन का कार्यक्रम रखा गया इसमें शहर के हजारों हजार लोग भाग लेकर भक्ति भाव में सम्मिलित होते हैं। इस मौके पर पवन सिंह उर्फ मुनमुन सिंह, सूरज सिंह आलोक सिंह अमित राज आनंद राज प्रमोद सिंह रंजीत सिंह अखिलेश सिंह रितेश गुप्ता ददन सिंह आदि लोग मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट