
जनता दरबार में निपटाए गए दो मामले और दो नए मामले हुए दायर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 07, 2024
- 106 views
संवाददाता श्याम सुंदर पांडेय की रिपोर्ट
दुर्गावती(कैमूर)- शनिवार को थाना परिसर में लगाए गए जनता दरबार में पांच मामलों में से दो मामले निपटाए गए और दो नए मामले आए। सरकार के पहल पर प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में अंचल पदाधिकारी तथा थाना प्रभारी के उपस्थिति में जनता के बीच समन्वय स्थापित कर मामले को निष्पादित किया जाता है। उसी कड़ी में आज शनिवार को दुर्गावती थाना परिसर में अंचल पदाधिकारी सदानंद कुमार और पदभार में पदस्थापित प्रभारी संजीव मुरमुर के देखरेख में जनता दरबार का आयोजन किया गया था। थाने में कुल पांच आवेदन पहले से पड़े थे जिसमें दो आवेदन को जनता के साथ पहल कर निपटाया गया और दो आवेदन जनता की तरफ से पड़े जिसे अगले सप्ताह सुनवाई करने का समय दिया गया। यदि सचमुच अधिकारियों के द्वारा सतहि तौर पर सुनवाई होगी तो विवाद सुलझ सकता है।
रिपोर्टर