ठाकुर प्रभाकर सिंह की 11 वीं पुण्यतिथि मना दी गयी श्रद्धांजलि

ब्यूरो चीफ अंकित कुमार उर्फ आकाश साहू/शिवहर 


शिवहर ।। ठाकुर प्रभाकर सिंह जी के 11 वी पुण्यतिथि शिवहर पेट्रोल पंप स्थित कार्यालय पर मनाई गई । वह बी एस कालेज अंग्रेजी विभागाध्याक्ष थे, 1980, में जनता पार्टी और1984 मे दलित किसान मजदूर पार्टी से लोकसभा चुनाव लड़े थे । 1980 से वह दो बार जनता पार्टी सीतामढ़ी के जिलाध्यक्ष भी रहे ।  1995 में भाजपा संस्थापक कैलाशपति मिश्र द्वारा ने उन्हे भाजपा सदस्यता ग्रहण कराया था ।

 

उनके पिता पूर्व सांसद ठाकुर गिरिजा नन्दन सिंह,दादा ठाकुर रामानन्दन सिंह, परदादा ठाकुर नबाब सिंह उर्फ गोरा बाबू स्वतंत्रता सेनानी थे । उनके पुत्र भाजपा नेता पूर्व विधायक ठाकुर रत्नाकर राणा जी राजनीति में सक्रिय भूमिका के साथ जनता के सेवा में तत्पर हैं  । 1936 में उनके परिवार ने शिवहर जिला को प्रथम शिक्षण संस्थान के रूप में नबाब सिंह उच्च माध्यमिक विधालय जनता को सुपुर्द किया था ।

कार्य क्रम की अध्यक्षता स्वतंत्रता सेनानी हरि शंकर सिंह तरियानी के द्वारा किया गया ।मौके पर युगल किशोर सिंह, बच्चा बाबू, पूर्व मुखिया नीरज सिंह पप्पू, उमा शंकर शाही, गिरीश सिंह, रंजन कुमार सिंह, ठाकुर प्रभाकर सिंह, श्याम विनय सिंह, लाल बाबू उपाध्याय, राम स्वार्थ साह, राम कृपाल शर्मा, मनोज कुमार, जितेन्द्र सिंह, सरोज कुमार सिंह, नितेश कुमार सिंह, गौरी शंकर सिंह, कमल चौधरी किशन पटेल, राम जनम महतो, उपेंद्र महतो, दिनेश आजाद, कामेश्वर सिंह अमोद सिंह, रकटु सिंह, पवन साह, दिग्विजय सिंह, दिलीप सिंह अभिराम सिंह, बबलू सिंह, विनय कुमार सिंह, अनिल सिंह, मुकेश सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष नीरज सिंह, रंजीत सिंह उर्फ भोला, सरपंच संघ जिलाध्यक्ष राम विनय कुवर, अखिलेंदर त्रिवेदी, नीतीश भारद्वाज, आदित्य कु० सिंह, संजय सिंह, रामलला सिंह, संजीत यादव, अरुण सिंह, नंदकिशोर सिंह, राम निवास सिंह के साथ सैकड़ों गणमान्य व्यक्ति उनके चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट