स्टार्टअप कार्यशाला के मुख्य अतिथि होंगे उघोग मंत्री

रोहतास । आईआईटी मंडी ,हिमाचल प्रदेश एवं गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय, जमुहार ,बिहार के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित होने वाले दो दिवसीय स्टार्टअप कार्यशाला में मुख्य अतिथि के तौर पर बिहार सरकार के उद्योग मंत्री नितीश मिश्रा शिरकत करेंगे। उद्योग मंत्री कार्यक्रम के आखिरी दिन 19 सितंबर को कार्यक्रम में शामिल होंगे। और जिले में पूर्व से स्टार्टअप एवं नव व्यवसाय से जुड़े लोगों को सम्मानित भी करेंगे ।उल्लेखनीय है कि इस कार्यक्रम को लेकर आसपास के क्षेत्र में काफी उत्साह है और इसके लिए अब तक लगभग तीन दर्जन लोगों ने भाग लेने के लिए निबंधन  कर लिया है।इस कार्यक्रम में आईआईटी मंडी, हिमाचल प्रदेश से आने वाले विशेषज्ञ कार्यशाला में उपस्थित प्रतिभागियों को उद्यमी के विकास हेतु नए-नए आयाम की संरचना से अवगत कराएंगे साथ ही इस प्रकार के कार्य में लगे लोगों को जो भी समस्याएं आ रही हैं उसको दूर करने के लिए भी बहुमूल्य सुझाव प्रदान करेंगे ।इस बाबत जिला उद्योग केंद्र रोहतास के जिला प्रबंधक आशीष रंजन ने गोपाल नारायण सिंह विश्वविद्यालय में आज एक आवश्यक तैयारी बैठक की जिसमें कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया ।इस बैठक में श्री रंजन के अलावे कार्यक्रम के मुख्य समन्वयक श्रीमती मोनिका सिंह, सूचना एवं प्रौद्योगिकी संस्थान के अध्यक्ष डा अरुणवा डे,  कार्यक्रम समन्वयक डॉ राजेश डे  एवं आयोजन समिति में  भूमिका निभा रहे प्रबंधन संस्थान के अध्यक्ष डा शर्मा भी उपस्थित रहे ।इस संबंध में जानकारी देते हुए श्रीमती मोनिका सिंह ने बताया कि निबंधन  के लिए मोबाइल नंबर 9874472543 जारी किया गया है।इस मोबाइल नंबर पर व्हाट्सएप के माध्यम से सारी जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है ।उन्होंने कहा कि  इस प्रकार के आयोजन से क्षेत्र के नए उद्यमियों एवं इस कार्य में लगे लोगों को काफी लाभ होगा एवं उनका उत्साह वर्धन होगा

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट