चार पहिया वाहन, टेंपो व मोटरसाइकिल के भिड़ंत में पांच लोग घायल दो की स्थिति गंभीर

कैमूर- जिला अंतर्गत कुदरा चेनारी पथ पर मोकरम व गड़ूरा गांव के मध्य तीन वाहनों की भिड़ंत में पांच लोग हुए घायल दो की स्थिति गंभीर। मिली जानकारी के अनुसार रोहतास जिला के खुर्माबाद ग्राम वासी प्रमोद यादव पिता द्वारिका सिंह, उमाशंकर सिंह पिता स्वर्गीय रामचंद्र सिंह किसी कार्य से मोटरसाइकिल से गड़ूरा आए हुए थे, जो पुनः अपने गांव जा रहे थे,वही सवारियों को कुदरा से चेनारी के लिए टेम्पों ले जा रहा था तो चेनारी से कुदरा के लिए एक चार पहिया वाहन भी आ रहा था। जो सभी तेज रफ्तार होने की वजह से आपस में टकरा गया, जिससे कि कुल 5 लोग घायल हो गए। आसपास उपस्थित लोगों द्वारा थाना प्रशासन को सूचित किया गया साथ ही सहयोग से इलाज हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुदरा पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों द्वारा टेंपो सवार परमेश्वर सिंह पिता मनी सिंह ग्राम नायकपुर थाना चेनारी जिला रोहतास को इलाज कर घर भेज दिया गया। टेंपो सवार दो अन्य के द्वारा अन्य निजी अस्पताल में इलाज कराया गया। वही मोटरसाइकिल सवार दोनों लोगों की स्थिति को गंभीर देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों द्वारा औपचारिक इलाज के उपरांत समुचित इलाज हेतु स्थानांतरित कर दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट