
पशुपालकों के लिए खुशखबरी 1962 पर कॉल करें पशुओं के इलाज हेतु एंबुलेंस सहित पहुंचेंगे डॉक्टर
- कुमार चन्द्र भुषण तिवारी, ब्यूरो चीफ कैमूर
- Sep 18, 2024
- 276 views
संवाददाता सूचित पांडेय की रिपोर्ट
रामपुर(कैमूर)- कागजों में दिखने वाला पशुपालन विभाग अब पशुओं के बीमारी की सूचना मिलते ही सायरन बजाते हुए गांव-गांव पहुंचेगी| प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना पार्ट 2 के तहत पशुधन के देखभाल के लिए पशु एवं मत्स्य विभाग द्वारा एंबुलेंस वैन शुरू किया गया है| जिस संदर्भ में रामपुर प्रखंड पशु चिकित्सा प्रभारी डॉक्टर योगेंद्र कुमार ने बताया कि पहले पशु चिकित्सक नहीं होने के कारण बीमारी से पशुओं के मौत हो जाती थी| अब 1962 नंबर डायल करते ही वैन पशुपालक के घर पहुंच कर बीमार पशुओं का उपचार करेगा| उन्होंने बताया कि यह सुविधा सुबह 9:00 से शाम 5:00 तक के लिए है| उन्होंने बताया कि वैन में टेली इलाज का भी सुविधा है | किसी कारण बस वैन नहीं पहुंचता है तो चिकित्सक फोन पर ही उपचार कर जानकारी देंगे यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है। सरकार की इस योजना की जानकारी मिलते ही पशुपालकों में खुशी का माहौल है। वही डॉक्टर के द्वारा शिविर लगाकर झाली में कई पशुओं का इलाज किया गया, एवं निःशुल्क दवा वितरण किया गया। मौके पर डॉक्टर योगेंद्र कुमार डी सी अनिल कुमार एंव वैक्सीनेटर रविंद्र कुमार मौजूद रहें।
रिपोर्टर