बक्सर सदर सर्किल इंस्पेक्टर अलग-अलग थाना क्षेत्र का किए निरीक्षण दिए दिशा निर्देश

संवाददाता संदिप कुमार की रिपोर्ट 

बक्सर सदर- सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह उर्फ सिंघम ने रात्रि में अलग-अलग थाना क्षेत्र का निरीक्षण किए जहां सभी थाना क्षेत्र के पु०अ०नि० उपस्थित पाए गए। जिसकी जानकारी देते हुए बक्सर सदर सर्किल इंस्पेक्टर संजय सिंह उर्फ सिंघम ने बताया की इटाढ़ी थाना पर अपर थानाध्यक्ष रिकेश कुमार सिंह और कांड के आईओ के समक्ष कांड की समीक्षा किया और कांड के शीघ्र अनुसंधान पूर्ण कर कांड के निष्पादन व वाहन चेकिंग, बैंक की सुरक्षा तथा थाना क्षेत्र मे ससमय गस्ती करने व पुलिस पब्लिक क़े बीच मैत्री पूर्णसंबंध बनाने हेतु निर्देश दिया।


महिला थाना  को रात्रि ड्यूटी के क्रम मे चेक किया ओ.डी. मे  पुoअoनिo मधु बाला को  उपस्थित पाया।


धनसोई थाना के रात्रि गस्ती मोबाईल  के साथ शराब के विरुद्ध जलालपुर मे छापमारी व चेकिंग किया रात्रि मे धनसोई थाना के ओ.डी.  पुलिस पदाधिकारी को चेक किया जहां ओ.डी. मे पुoअoनिo राजाराम दास उपस्थित रहे।


एस. सी./एस.टी. थाना बक्सर को रात्रि मे चेक किया रात्रि ओडी ड्यूटी मे पुoअoनिo गौतम राम ऑन ड्यूटी  मिले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट