वाराणसी के रोहनिया पुलिस ने पकड़ा लाखों के विदेशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को

 मुस्ताक आलम की रिपोर्ट 

वाराणसी ।। वाराणसी के रोहनिया पुलिस के द्वारा चलाए जा रहे अवैध संदिग्ध वाहन रिक्तियों की चेकिंग तथा अवैध शराब के अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में थाना अध्यक्ष पी आर त्रिपाठी रोहनिया के नेतृत्व में पुलिस ने लाखों के शराब सहित दो को गिरफ्तार कर लिया है ।

जब मुखबिर द्वारा सूचना पर उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह चौकी प्रभारी आखरी शांति व्यवस्था हेतु मैं हमराही क्षेत्र में भ्रमण कर रहे थे तभी मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि साहब एक डीसीएम कंटेनर जिसका नंबर यूपी 53 बी टी 8645 है जिस में अवैध व्हिस्की शराब लाकर हरियाणा से बिहार जा रहा है मुखबिर की सूचना पर विश्वास कर मौजूद पुलिस बल की मौजूदगी में ल ठीया चौराहे पर घेराबंदी कर कर वाहन का आने का इंतजार कर रहे थे तभी सामने से इलाहाबाद की तरफ से एक डीसीएम आती हुई दिखाई दी पुलिस ने रोकने का इशारा किया तो उपरोक्त वाहन चालक की लापरवाही पूर्वक चलाते हुए तेज रफ्तार जान लेने की नीयत से पुलिस वालों के ऊपर गाड़ी चढ़ा ना चाहा लेकिन पुलिस की फुर्ती के वजह से डीसीएम गाड़ी को रोका गया जिसको चेक करने पर पता चला कि जिसमें क्रेज़ी रोमियो व्हिस्की 180ml फॉर सेल इन अरुणाचल प्रदेश ओनली की कुल 190 पेटी  9120 सीसी अवैध शराब बरामद हुआ तथा आगे की केबिन की तलाशी की ली गई तो एक आदत फर्जी कूट रचित नंबर प्लेट नंबर एचआर 38 क्यू 5460 बरामद हुआ शराब की अनुमानित लागत ₹1500000 रुपया आंकी गई है उक्त संबंध में थाना स्थानीय पर मुकदमा अपराध संख्या 770 /18 धारा 419 420 467 468 471 269 307 34 आईपीसी व 7 बटे 63 आबकारी अधिनियम पंजीकृत किया गया गिरफ्तार अभियुक्त का नाम* जैकम सन ऑफ नूर मोहम्मद आरो थाना आलम मशीन थाना तुआरु जिला मेवात हरियाणा  दूसरे का नाम तालीस सन ऑफ जान मोहम्मद पता सिरको थाना तौरू जिला मेवात हरियाणा *गिरफ्तारी करने वाली टीम मे  थाना प्रभारी रोहनिया पीआर त्रिपाठी देसाई संजय कुमार सिंह एसआई नीरज ओझा हेड कांस्टेबल रविंद्र प्रताप सिंह कांस्टेबल पवन कुमार पाल कांस्टेबल गोविंद बहादुर सिंह कांस्टेबल संजीव कुमार यादव

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट