पूर्णोदय महिला महाविद्यालय का वार्षिकोत्सव कार्यक्रम संपन्न

वाराणसी ।। रोहनिया बच्छाव स्थित पूर्णोदय महिला महाविद्यालय  में रविवार को वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि प्रोफेसर टी एन सिंह  कुलपति महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी तथा विशिष्ट अतिथि रोहनिया विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह व डॉक्टर मंगला तिवारी ने संयुक्त रूप से मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करने के उपरांत दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में महाविद्यालय के  प्रबंधक व नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर अनिल तिवारी  ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर टीएन सिंह को अंग वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया । तथा प्राचार्य डॉ साधना श्रीवास्तव व डॉ जेपी श्रीवास्तव के द्वारा विशिष्ट अतिथि को सिंह वस्त्र तथा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि ने शिक्षा  के क्षेत्र में प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को पुरस्कृत किया तथा उत्कृष्ट संस्थानों में प्रवेश प्राप्त करने के लिए छात्राओं तथा संस्था की सराहना की। कार्यक्रम में  कॉलेज के छात्राओं द्वारा गणपति बंदना के साथ-साथ विभिन्न प्रकार के नृत्य, संगीत व गायन के कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्राओं को विशिष्ट अतिथियों के द्वारा पुरस्कार प्रदान किया गया। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ साधना श्रीवास्तव तथा संचालन डॉ अर्चना पांडेय एवं सुशील सिंह ने किया।

इस अवसर पर मुख्य रूप से श्रीकांत सिंह निदेशक ,डॉ साधना श्रीवास्तव प्राचार्य, प्रीति पांडेय, जे के चौरसिया, संतोष कुमार ,डॉ सुमन सिंह, संगीता तिवारी एवं महाविद्यालय के समस्त छात्र छात्राओं के साथ अभिभावक गण भी उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट