बिना अनुमति, बाबा बहादुर शहीद के मजार पर जुटने लगी भीड़
वाराणसी ।। कैंट में बिना अनुमति सदर बजार के बाबा बहादुर शहीद के मजार पर जुटने लगी अकीदतमंदों की भीड़।बिना रोक टोक दूर दूर से अपने वाहनों से पहुंचने लगे लोग, सोशल डिस्टेंसिग का कोई मतलब नहीं।जबकि मौके पर कोई मना करने वाले नहीं हालांकि मजार का गेट पुर्णतः है बंद लेकिन सद्भावना पार्क स्थित मजार के आसपास भीड़ के अलावा सज गयी है पूर्व की तरह लगने वाली साप्ताहिक मेले की अस्थाई दुकानें ।
रिपोर्टर