भगवानपुर पुलिस ने चार लिटर शराब के साथ तस्कर सहित दो शराबियो को किया गिरफ्तार

 संवाददाता सिगासन सिंह यादव की रिपोर्ट 


भगवानपुर(कैमूर)- पुलिस ने थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव से 4 लीटर शराब के साथ एक तस्कर एवं दो अन्य अलग जगह से शराबियों को गिरफ्तार किया गया जिस संदर्भ में एडिशनल एसएचओ रंजय कुमार ने जानकारी देते हुए बताया की गुप्त सूचना पर पहुंच कर सत्येंद्र कुमार पिता स्वर्गीय डोमा राम को गिरफ्तार कर तलाशी लिया गया तो उसके पास से चार लीटर देशी महुआ शराब पाया गया वहीं दो अन्य  शराबियों को शराब के नशे में गिरफ्तार किया गया जिनका नाम बब्बी राम पिता मराछु राम ग्राम गोबरछ लाल मोहर बिंद पिता तुलसी बिंद ग्राम  भैसही तीनों  थाना जिला कैमूर का बताया गया भगवानपुर पुलिस के द्वारा लगातार मद्य निषेध के विरुद्ध कार्रवाई किया जा रहा है वही तीनों को भगवानपुर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल जांच कराने के बाद भभुआ न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट